छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन धरा महादेव घाट पर अद्भुत भव्य एतिहासिक धार्मिक 51 फिट का भव्य शिवलिंग निर्माण

!! जय महाकाल !!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन धरा महादेव घाट पर अद्भुत भव्य एतिहासिक धार्मिक इक्कावन ( 51 ) फिट का भव्य शिवलिंग का निर्माण पंच तत्वों से बने छोटे- छोटे शिवलिंगो से करने जा रहे हैं

भगवान शिव को पृथ्वी का तत्व माना गया है, इसी सत्य को ध्यान में रखते हुए हम पंचतत्वों तांबा, राख, मार्बल पावडर, गंगाजल और मिट्टी से इस शिवलिंग का निर्माण उज्जैन और काशी एवं त्रिम्बकेश्वर के ज्ञानी जो की बहुत अनुभवी मुर्तिकार आर्टिस्ट व कलाकारों की टीम और संस्था द्वारा मिलकर किया जायेगा

!! जय महाकाल !!

हमारे इस पंच तत्वों से बनेशिवलिंगो का साईज 4×4 इंच रहेगी जिन शिवलिंगो की फिटिंग वेदरप्रूफ स्लिकोन और ब्रांडेड एडेसिव से टेफलॉन कोटिंग से किया जायेगा यह मटेरियल आजीवन मजबुती प्रदान करेंगे व सदियों तक एक मजबुत स्तंभ की तरह टिके रहेंगे

!! ॐ नमः शिवाय !!

आप चाहे तो शिवलिंग अपने पते पर मंगवा सकते है।

शिवलिंग की आप शवाय स्वयं पूजा अर्चना व अभिषेक करके हमारे संस्था के कार्यालय पर भिजवा सकते हैं जो शिवलिंग आपके द्वारा दी गई 51 रू. इक्कावन रूपये की राशि से लगवाया जायेगा उस शिवलिंग के नीचे आपका नाम लिखकर (गोदकर ) कार्निंग करके संस्था के साधुसंतो द्वारा मंत्रोच्चार व अभिषेक करके इस भव्य शिवलिंग में लगाया जायेगा
51 रू. इक्कावन रूपये की दान राशि |

घर के प्रत्येक मेंबर के नाम से आप शिवलिंग अर्पित कर लगवा सकते है। आप भक्तगण प्रत्येक व्यक्ति व रिश्तेदार एवं दोस्त यार या घर के बड़े बुजुर्ग एवं स्वर्गवासी माता-पिता व पूर्वजों के नाम से भी लगवा सकते है।

रजिस्ट्रेशन नंबर 122202436409

A/C No. = 9172002100001610

IFSC Code = PUNBO917200

Branch = Rajendra Nagar, Raipur

Bank = Punjab National Bank

आप अपने द्वारा जितने भी शिवलिंग लगवाना चाहते है, उन शिवलिंगो की दान राशि संस्था के स्केनर या अकाउंट नंबर पर डालकर उनका स्क्रिन शॉट या पेमेंट डिटेल संस्था के व्हाटसप पर उन नामों के साथ हमें भेज दे।. जो भी भक्तगण गुप्त दान या गुप्त स्वरूपी अपनी ओर से शिवलिंग लगवाना चाहते है। तो संस्था द्वारा उसे स्वीकार किया जायेगा

घर के प्रत्येक मेंबर के नाम से आप शिवलिंग अर्पित कर लगवा सकते है। आप भक्तगण प्रत्येक व्यक्ति व रिश्तेदार एवं दोस्त यार या घर के बड़े बुजुर्ग एवं स्वर्गवासी माता-पिता व पूर्वजों के नाम से भी लगवा सकते है।

!! जय महाकाल !!

सभी भक्तों के लिए शिव आरधकों के लिये ऐसा पुण्य स्वरूपी सेवा का मौका हर बार नही मिलता, सभी सनातन धर्म प्रेमियों के लिये यह सौभाग्य की बात है। इस अवसर को जाने ना दें

इस भव्य एतिहासिक शिवलिंग की देखरेख व मेन्टेनेंस संस्था द्वारा स्वयं किया जायेगा

कार्यालय पता – रिंग रोड नं 1, भाँटागाँव ब्रिज के पास, न्यू अंतरराज्य बस स्टैन्ड के पहले, यादव कॉम्प्लेक्स, शॉप नं. – 51, साईं मंदिर के पास, रायपुर (छ.ग.)

!! भक्तों के लिए जानकारी !!

  1. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन धरा महादेव घाट पर बनने जा रहा है एक एतिहासिक धार्मिक इक्कावन ( 51 ) फिट का भव्य शिवलिंग, जोड़क्कावन लाख पंच तत्वों से बने छोटे-छोटे शिवलिंगो से बनने जा रहा है।
  2. भगवान शिव को पृथ्वी का तत्व माना गया है, इसी सत्य को ध्यान में रखते हुए हम पंचतत्वों तांबा, राख, मार्बल पावडर, गंगाजल व मिट्टी जैसी सामाग्रियों से इस शिवलिंग का निर्माण करने जा रहे है।
  3. हमारे इस पंच तत्वों से बने शिवलिंगों का साइज़ 4 इंच बाय 4 इंच होगा जो वैदरप्रूफ स्लिकोन और ब्रांडेड एडेसिव से टेफलॉन कोटिंग से निर्माण किया जायेगा, जिनका निर्माण उज्जैन और काशी एवं त्रिम्बकेश्वर के ज्ञानी जो की बहुत अनुभवी मुर्तिकार आर्टिस्ट व कलाकारों की टीम और संस्था द्वारा मिलकर इन शिवलिंगो का निर्माण कराया जा रहा है।
  4. इस भव्य शिवलिंग का निर्माण कार्य अगले महीने जुलाई सावन के महीने में प्रारंभ कर दिया जाएगा।
  5. अभी वर्तमान में हम इस भव्य शिवलिंग के निर्माण की सामग्री और शिवलिंगों का निर्माण कर रहे हैं ऑन द स्पॉट आप इसका निर्माण कार्य सामने से सावन महीने में निर्धारित जगह पर आकर देख सकते हैं।
  6. आप चाहे तो शिवलिंग अपने पते पर मंगवा सकते हैं। शिवलिंग की आप स्वयं पूजा अर्चना व अभिषेक करके हमारे संस्था के कार्यालय पर भिजवा सकते हैं।
  7. जो शिवलिंग आपके द्वारा दी गई 51 रु. इक्कावन रुपये की राशि से लगवाया जायेगा उस शिवलिंग के नीचे आपका नाम लिखकर (गोदकर ) कारविंग करके संस्था के साधुसंतो द्वारा मंत्रोच्चार व अभिषेक करके इस भव्य शिवलिंग में लगाया जायेगा |
  8. आपके द्वारा 51 रु. इक्कावन रुपये की दान राशि से जो शिवलिंग संस्था द्वारा बनवाया जा रहा है, वह आपके नाम से इस शिवलिंग मे लगाया जायेगा।
  9. आप एक या एक से अधिक शिवलिंगों की दान राशि संस्था को देकर अपने पते पर मंगवा सकते हैं या संस्था को 51 रु. इंक्कावन रुपये की दान राशि देकर यही से संस्था द्वारा लगवा सकते है।
  10. जो भक्त शिवलिंग नही मंगवा सकते या मंगवाकर नही भिजवा सकते वे भक्त 51 रु. इंक्कावन रुपये दान राशि हमारे संस्था के दिये हुए स्केनर या अकाउंट नंबर पर डाल सकते हैं।
  11. आपके द्वारा जो शिवलिंग मंगवाये जायेंगे, जिनका कोरियर चार्ज आपको स्वयं देना पड़ेगा, जो कोरियर चार्ज आपके शहर, जिलेव राज्य के हिसाब से लगेगा
  12. घर के प्रत्येक मेंबर के नाम से आप शिवलिंग अर्पित कर लगवा सकते हैं। आप भक्तगण प्रत्येक व्यक्ति व रिश्तेदार एवं दोस्त मित्र या घर के बड़े बुजुर्ग एवं स्वर्गवासी माता-पिता व पूर्वजों के नाम से भी लगवा सकते हैं।
  13. इस भव्य ऐतिहासिक शिवलिंग के निर्माण मे बहुत ही अनुभवी, बहुत ही नामी इंजीनियर व आर्किटेक्ट अपना कुशल योगदान दे रहे हैं।
  14. शिवलिंग की आधार शिला जमीन से लगभग 11 फीट नीचे से प्रारंभ होगी जिसे सीमेंट, लोहे द्वारा मजबूत कांक्रीट के बेस से
    बनाया जाएगा।
  15. इस भव्य शिवलिंग मे जो छोटे छोटे शिवलिंग लगाए जाएंगे वो ऐसी तकनीक और केमिकलों का उपयोग करके लगाए जाएंगे कि भविष्य में एक भी शिवलिंगन निकले और न ही ये शिवलिंग खंडित हो। इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है और दिया जाएगा।
  16.  इस भव्य शिवलिंग के निर्माण मे वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए सारी तकनीकों को देखकर और समझ कर इसका निर्माण किया जा रहा है।
  17.  इस निर्माण कार्य मे सभी प्रकार की वेदर मौसम को ध्यान में रखते हुए उस तकनीक और उन मटेरियलों से इस भव्य शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है।

निवेदन : शिवलिंग तैयार होने में निर्माण कार्य में कितना समय लगेगा यह आप सब भक्तों की दान व सहयोग राशि पर निर्भर करता है। जैसे-जैसे संस्था को सहयोग राशि दान राशि प्राप्त होते जाएगी उतनी तेज गति से निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। भक्तों का सहयोग व दान राशि समय पर संस्था को प्राप्त हो जाती है तो इस ऐतिहासिक शिवलिंग को तैयार होने की समय सीमा अवधि 2 वर्ष की होगी। छत्तीसगढ़ के साथ साथ पूरे देश व संसार के प्रत्येक शिव भक्तों के लिए एक ऐसा अवसर जो किस्मत वालों व महाकाल के भक्तों को ही प्राप्त होता है। हमारी संस्था विगत ग्यारह वर्षों से रायपुर छत्तीसगढ़ में सामाजिक- धार्मिक कार्यों में अपनी सेवा और योगदान प्रदान कर रही है।

©2024 Bhu Mahakal Jankalyan Samiti. Developed by YUVMEDIA.

×